Thursday, January 29

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: बीजेपी ने फिर दिखाया दबदबा, सौरभ जोशी बने मेयर, जसमनजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में भाजपा (BJP) ने एक बार फिर बाजी मार ली। बीजेपी के सौरभ जोशी ने 18 वोटों के साथ चंडीगढ़ के नए मेयर का खिताब अपने नाम किया। आम आदमी पार्टी (AAP) के योगेश ढींगरा को 11 और कांग्रेस के गुरप्रीत गाबी को 7 वोट मिले।

This slideshow requires JavaScript.

चुनाव में बैलेट पेपर का उपयोग नहीं किया गया, वोटिंग हाथ उठाकर की गई। जीत के बाद सौरभ जोशी भावुक हो गए और अपने हाथों में पिता की तस्वीर थामे हुए मेयर की कुर्सी पर बैठे। उनका यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीनियर डिप्टी मेयर का पद भी बीजेपी के खाते में
मेयर चुनाव के बाद सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की। बीजेपी के जसमनजीत सिंह को 18 वोट मिले, जबकि आप के प्रत्याशी को 11 वोट मिले। कांग्रेस ने इस मतदान का बहिष्कार किया, और उनके छह पार्षद मतदान के दौरान सदन छोड़कर चले गए।

नगर निगम में सीटों का हाल:
चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं, इसके अलावा 1 सांसद का वोट भी शामिल होता है। इस बार बीजेपी के पास सबसे अधिक 18 पार्षद हैं, आम आदमी पार्टी के पास 11 और कांग्रेस के पास 7 पार्षद हैं। अगर कांग्रेस और आप एक साथ चुनाव लड़ते, तो बीजेपी के लिए चुनौती बढ़ सकती थी, लेकिन दोनों पार्टियों ने गठबंधन से परहेज किया।

वोटिंग का सारांश:

पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी सौरभ जोशी 18
आप योगेश ढींगरा 11
कांग्रेस गुरप्रीत गाबी 07

चंडीगढ़ में बीजेपी की यह जीत पार्टी की मजबूती और संगठनात्मक ताकत का परिचायक है।

 

Leave a Reply