
मुजफ्फरपुर पुलिस ने देर रात स्टेशन रोड इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह अपराधी चोरी की वारदातों में संलिप्त थे और पिछले साल सितंबर में रोड रेज विवाद के दौरान ढाई साल के बच्चे की हत्या में भी शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद उवैस खान (अख्तियारपुर, समस्तीपुर), मोहम्मद इमरान (शाहपुर बघौनी) और मोहम्मद दानिश हुसैन (सलहा बरबट्टा, सरायरंजन) के रूप में हुई है। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का पीतल का सामान, ताला तोड़ने के औजार, नकदी और शराब बरामद की गई। बरामद सामान में पीतल की बाल्टी, कलश, थाली, कटोरा, प्लेट, ग्लास, रिंच, प्लास, पेचकस, छेनी, टूटे ताले और चार हजार रुपये नकद शामिल हैं।
सिटी एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि गश्त के दौरान दिल्ली नंबर की सफेद कार रोकने का इशारा किया गया। कार सवार तीनों युवक वाहन छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने 24 सितंबर 2025 को समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के अहार गांव में रोड रेज के दौरान गोलीबारी करने की बात स्वीकार की, जिसमें ढाई साल के मासूम मोहम्मद आरिब की मौत हुई थी।
एसपी ने कहा कि मोहम्मद इमरान और मोहम्मद दानिश का आपराधिक इतिहास रहा है और गिरफ्तार आरोपियों की अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। नगर थाना पुलिस ने ताजपुर थाना पुलिस को भी आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।