Thursday, January 29

क्या दूर हो गए सारे गिले-शिकवे? शशि थरूर ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब थरूर ने हाल ही में पार्टी के भीतर कुछ मुद्दों को लेकर अपनी चिंताएं जताई थीं।

 

सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में करीब आधे घंटे तक चली। थरूर ने बैठक के दौरान अपनी चिंताएं और विचार साझा किए। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को काफी ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि थरूर ने पहले संकेत दिया था कि कुछ मुद्दों को सार्वजनिक मंच पर उठाने के बजाय पार्टी के भीतर ही सुलझाना चाहते हैं।

 

थरूर ने पत्रकारों से कहा,

 

“मैं संसद जा रहा हूं और जब मुलाकात होगी तो सूचित करूंगा। अपने पार्टी नेताओं से मिलना कोई असामान्य बात नहीं है। मैं पिछले 17 सालों से कांग्रेस में हूं और जो कुछ भी गलत हुआ है, उसे उचित मंच पर ठीक किया जाएगा।”

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी संसद में पार्टी के तय रुख का उल्लंघन नहीं किया है। थरूर ने बताया कि कुछ खबरें उनके बारे में सच हो सकती हैं और कुछ गलत, और वे पार्टी नेतृत्व के साथ स्पष्ट बातचीत के जरिए अपने मुद्दे सुलझाना चाहते हैं।

 

इस मुलाकात ने संकेत दिया है कि कांग्रेस के भीतर हालिया मतभेदों और अटकलों के बावजूद संवाद और विचार-विमर्श का मार्ग अभी भी खुला है, और थरूर पार्टी के भीतर संतुलन बनाने की कोशिश में लगे हैं।

 

Leave a Reply