Thursday, January 29

दिल्ली क्राइम कंट्रोल: आउटर नॉर्थ जिले में स्ट्रीट क्राइम पर काबू, IPS हरेश्वर वी स्वामी का इंटरव्यू

नई दिल्ली: आउटर नॉर्थ जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट क्राइम को नियंत्रित करने के लिए डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने ‘इनोवेशन इंटेलिजेंस इन्वेस्टिगेशन’ के जरिए कई अनोखे प्रयोग किए हैं। इसके परिणामस्वरूप महिलाओं की सुरक्षा और आम नागरिकों की सुरक्षा बढ़ी है, और क्राइम में काफी हद तक कमी आई है।

This slideshow requires JavaScript.

DCP हरेश्वर वी स्वामी से खास बातचीत
NBT सुरक्षा कवच टीम के संवाददाता विशाल आनंद शर्मा ने डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी से जिले में क्राइम कंट्रोल, पुलिसिंग सुधार और जनता के साथ संबंधों पर चर्चा की।

क्राइम पैटर्न और पुलिसिंग में नवाचार
डीसीपी हरेश्वर ने बताया कि जिले में हर कॉल और घटना पर जिम्मेदारी तय की गई है। प्राथमिकता के आधार पर केस सॉल्व किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं जनता से सीधे संपर्क करता हूं। बाजार, रेस्त्रां और पब्लिक प्लेस में जाकर लोगों से बातचीत करता हूं। इससे हमें क्राइम कंट्रोल के लिए सुझाव और फीडबैक मिलता है।”

गैंग और अपराधियों पर कार्रवाई
जिला बॉर्डर एरिया होने की वजह से पहले अनदेखे रास्तों से गैंगस्टर वारदात करते थे। डीसीपी ने इन रास्तों पर पुलिस पिकेट तैनात किए और गैंगस्टर की गतिविधियों में कमी आई। उन्होंने बताया कि पहली लेयर के गैंगस्टर अब सक्रिय नहीं हैं, दूसरी लेयर के कई जेल में हैं और तीसरी लेयर के खिलाफ सरप्राइज ऑपरेशन चलते रहते हैं। हाल ही में एक गैंगस्टर के पिता को गिरफ्तार किया गया और उनके घर से कैश व बुलेट प्रूफ गाड़ियां जब्त की गईं।

साइबर क्राइम से सुरक्षा और अवेयरनेस
डीसीपी ने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए जिले की साइबर टीम मजबूत है। उन्होंने बताया कि लोगों को अवेयर करने के लिए स्कूलों और सार्वजनिक समारोहों में प्रोग्राम और स्क्रीन अलर्ट के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।

क्राइम प्रिवेंशन के लिए उठाए गए कदम
हर थाने में क्राइम ट्रेंड, टाइमिंग और मैपिंग की गई। इसके अनुसार पट्रोलिंग की टाइमिंग बदली गई और फोर्स के सेक्शन डिप्लॉय किए गए। बीसी की प्रॉपर वेरिफिकेशन और रिकॉर्डिंग की जाती है। जेल या जमानत पर आए अपराधियों की लोकेशन का सर्विलांस रखा जाता है। डीसीपी हरेश्वर का कहना है कि इन उपायों से जिले में क्राइम कंट्रोल और सुरक्षा में काफी सुधार हुआ है।

 

Leave a Reply