Wednesday, January 28

अरिजीत सिंह के संन्यास के बीच वायरल हुए विराट कोहली के पुराने ट्वीट लंबे-चौड़े पोस्ट में की थी दिल खोलकर तारीफ

मुंबई। देश के लोकप्रिय और सुपरहिट प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर अपने प्रशंसकों और संगीत जगत को चौंका दिया। अरिजीत के इस फैसले से उनके चाहने वालों में निराशा है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के सालों पुराने दो ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने अरिजीत सिंह की दिल खोलकर तारीफ की थी।

This slideshow requires JavaScript.

 

अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी पुरानी यादें और प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। इसी क्रम में विराट कोहली द्वारा किए गए प्रशंसा भरे ट्वीट्स एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।

 

विराट कोहली का पुराना ट्वीट चर्चा में

 

26 जनवरी 2016 को विराट कोहली ने ट्विटर (अब एक्स) पर अरिजीत सिंह की तारीफ करते हुए लिखा था,

“मैं शायद अरिजीत सिंह के सबसे बड़े फैंस में से एक हूं। उनकी प्रतिभा और दिल को छू लेने वाली आवाज से मैं मंत्रमुग्ध हूं। इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।”

यह ट्वीट अरिजीत के संन्यास की घोषणा के बाद तेजी से वायरल हो रहा है।

 

पहले भी जता चुके हैं प्रशंसा

 

यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने सार्वजनिक रूप से अरिजीत सिंह के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हों। इसके अगले वर्ष विराट ने अरिजीत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था,

“मेरे लिए यह एक शुद्ध फैनबॉय मोमेंट था। वे वाकई कमाल के इंसान हैं। इस शख्स की आवाज ने मुझे जिस तरह मंत्रमुग्ध किया है, वैसा कोई और नहीं कर पाया। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे, अरिजीत।”

 

कुछ गाने अभी भी होंगे रिलीज

 

अरिजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि वे प्लेबैक सिंगिंग से भले ही संन्यास ले रहे हों, लेकिन पहले से तय कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे। इस साल उनके कुछ रिकॉर्ड किए गए गाने अभी भी रिलीज किए जाएंगे।

 

अरिजीत सिंह के संन्यास और विराट कोहली की भावुक प्रतिक्रियाएं यह दर्शाती हैं कि संगीत और खेल, दोनों ही क्षेत्रों में उनकी आवाज और प्रतिभा ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है।

 

Leave a Reply