Wednesday, January 28

‘तारक मेहता’ की सोनू पलक सिधवानी का ग्लैमरस बीच वेकेशन लुक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू के किरदार से लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस वेकेशन लुक की तस्वीरें साझा की हैं। पलक का यह लुक फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

 

पलक ने सेशेल्स के बीच से अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह ऑरेंज स्ट्रैपलेस ड्रेस में नजर आईं। उनकी यह बॉडी-हगिंग ड्रेस कटआउट डीटेलिंग और गोल्डन फ्लोरल ब्रोच के साथ डिज़ाइन की गई थी, जिसने उनके लुक में क्लास और ग्लैम जोड़ दिया। प्लीटेड पैटर्न और एंकल लेंथ ड्रेस ने उन्हें फ्रेश, कंफिडेंट और स्टाइलिश लुक दिया।

 

उनकी स्टाइलिंग भी बेहद आकर्षक रही। पलक ने गोल्डन जूलरी, पर्ल डिटेलिंग वाली स्टाइलिश चेन और कई ब्रेसलेट पहने। खुले बालों में वैवी टच और सॉफ्ट ग्लॉसी मेकअप ने उनके चेहरे पर नैचुरल ग्लो ला दिया। फैंस ने उनकी मुस्कान और स्टाइल की खूब तारीफ की और सोशल मीडिया पर उन्हें मिस करने की बात कही।

 

पलक के इस लुक से प्रेरित होकर आप भी पार्टी या बीच वेकेशन के लिए स्टाइलिश और क्लासी लुक पा सकती हैं। इसके लिए फैब्रिक स्ट्रेची चुनें, स्ट्रैपलेस या वन-ऑफ-शोल्डर ड्रेस डिज़ाइन अपनाएं, जूलरी और ब्रेसलेट में कंट्रास्ट लाएं, और मेकअप को सॉफ्ट ग्लोइंग रखें।

 

फैंस ने पलक के ग्लैमरस अंदाज को खूब सराहा। किसी ने लिखा, “बहुत सुंदर प्रिंसेस पलक”, तो किसी ने कहा, “स्टनिंग सोनू।” पलक का यह लुक साबित करता है कि पुराने किरदार अब भी फैंस के दिलों में बसे हैं।

 

Leave a Reply