Wednesday, January 28

शेयर बाजार अपडेट: Axis Bank और JSW Steel में दिख रही खरीदारी, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: बीते मंगलवार को लोकल शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। BSE सेंसेक्स 319.78 अंक यानी 0.39% की बढ़त के साथ 81,857.48 अंक पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी 126.75 अंक यानी 0.51% बढ़कर 25,175.40 अंक पर बंद हुआ।

 

तेजी में बैंक और मेटल शेयर प्रमुख रहे। भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा और विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख ने कारोबारी धारणा को बल दिया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 82,084.92 अंक तक ऊंचा गया, जबकि निचले स्तर पर यह 81,088.59 अंक तक गिरा।

 

तेजी में रहे प्रमुख शेयर

 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में Adani Ports, Axis Bank, Tata Steel, Tech Mahindra, NTPC, SBI, UltraTech Cement और Bharat Electronics सबसे अधिक लाभ में रहे।

 

खरीदारी के संकेत

 

मजबूत खरीदारी वाले शेयरों में Adani Enterprises, Axis Bank, JSW Steel, Adani Ports और Grasim शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है, जो आगे बढ़त के संकेत देते हैं।

 

मंदी के संकेत

 

वहीं, MACD तकनीकी संकेतक ने M&M, Asian Paints, Kotak Mahindra Bank, Max Health और Maruti Suzuki India Ltd. में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि इन शेयरों में गिरावट की संभावना है।

 

निवेशक ध्यान दें: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें, क्योंकि शेयर बाजार की स्थितियाँ तेजी से बदल सकती हैं।

 

Leave a Reply