
मुंबई: अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) को मुंबई की अदालत ने जमानत से इनकार करते हुए जेल भेज दिया है। वह अब अगले आदेश तक जेल में रहेंगे। यह कार्रवाई ओशिवारा फायरिंग केस में चल रहे मामले के तहत की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, KRK को पहले बांद्रा कोर्ट में 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। पुलिस कस्टडी का समय पूरा होने के बाद उन्हें अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजने का आदेश सुनाया गया।
पुलिस के अनुसार, KRK ने अपनी लाइसेंस्ड बंदूक से फायरिंग की बात कबूली थी। इस घटना के समय ओशिवारा के रेसिडेंशियल इलाके में कई लोग मौजूद थे, और CCTV फुटेज में यह देखा गया है। अधिकारी अभी सभी सबूत और गवाहों के बयान इकट्ठा कर रहे हैं ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।
वहीं, KRK के वकील नागेश मिश्रा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा, “यह पूरा केस मनगढ़ंत है। कमाल खान को गलत तरीके से फंसाया गया है। पुलिस ने दावा किया कि KRK ने फायरिंग की, लेकिन वास्तविकता में गोली की क्षमता केवल 20 मीटर की है, जबकि घटना स्थल 400 मीटर दूर था। बॉलीवुड के कुछ बड़े नाम भी इस मामले में उन्हें फंसाने के लिए पुलिस को उकसा रहे हैं। KRK का इस घटना से कोई संबंध नहीं है।”
KRK अब पुलिस और अदालत की जांच पूरी होने तक जेल में ही रहेंगे। केस की अगली सुनवाई की तारीख बाद में तय की जाएगी।