
दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के दूसरे चरण में आज दरभंगा पहुंचे हैं। इस अवसर पर वे जिले को 138 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री दरभंगा हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल, अंतरराज्यीय बस पड़ाव और आमस-दरभंगा पथ जैसी प्रमुख परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे।
90 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
नीतीश कुमार जिले में कुल 50 योजनाओं का शिलान्यास (105 करोड़ रुपये) और 40 योजनाओं का उद्घाटन (33 करोड़ रुपये) करेंगे। यह यात्रा जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और नई परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से की जा रही है।
अंतरराज्यीय बस पड़ाव का जायजा
मुख्यमंत्री दिल्ली मोड़ पर 88.78 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे आधुनिक अंतरराज्यीय बस पड़ाव का निरीक्षण करेंगे। यह परियोजना दिसंबर 2027 तक पूरी होने की संभावना है। इसी दौरान वे प्रगति यात्रा के तहत घोषित 11 प्रमुख योजनाओं के मॉडल और प्रदर्शनी स्टॉलों का भी अवलोकन करेंगे।
दरभंगा एयरपोर्ट का अपडेट
मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के निर्माणाधीन सिविल इनक्लेव और टर्मिनल भवन का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, टर्मिनल का ढांचा एक महीने में तैयार हो जाएगा और ‘कैट टू’ लाइटिंग के पूरा होने के बाद यात्रियों को रात में लैंडिंग की सुविधा भी मिलने लगेगी।
राज मैदान में जनसभा और समीक्षा बैठक
नीतीश कुमार नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचकर कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में विकास कार्यों की बाधाओं को दूर करने पर चर्चा होगी। इसके बाद वे राज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और लॉजिस्टिक पार्क तथा कार्गो हब के लिए चिन्हित भूमि का भी जायजा लेंगे।
दरभंगा में इस यात्रा से मिथिलांचल के विकास को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।