
गोरखपुर/नवभारत टाइम्स: गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक नन्हे बच्चे के भाषण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
This slideshow requires JavaScript.
कार्यक्रम का अवसर था खजांची चौराहा फ्लाईओवर और बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सांसद रवि किशन भी मौजूद थे।
नन्हे बच्चे का भाषण
मंच पर अचानक माइक से तेज आवाज गूंजी – “नमस्कार, मैं योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बोल रहा हूं।” इसके बाद मंच पर नन्हा बच्चा दिखाई दिया। उसने सीएम योगी के गेरुआ वस्त्र पहने थे और मंच से कहा,
“रास्ते पर घर मत बनवाना, नहीं तो बुलडोजर चलवा दूंगा। जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम।”
बच्चे की चतुराई और सीएम की तरह वेश-भूषा देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग मुस्कुराते रहे।
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चे से पूछा कि वह किस क्लास में पढ़ता है। हंसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “तुमने मेरी तरह ड्रेस पहनी है।” इस पर बच्चे ने कहा कि यह उसकी अपनी ड्रेस है। मुख्यमंत्री ने उसे चॉकलेट भी भेंट की। बच्चे का नाम अश्वनी त्रिपाठी है, वह भगवती कॉलेज की अंग्रेजी शिक्षिका सीमा त्रिपाठी का पुत्र है।
सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में भय, आतंक, उपद्रव और अराजकता थी। तब न तो बेटियां सुरक्षित थीं और न ही व्यापारी। उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जाति की राजनीति करते थे और केवल अपने परिवार के लिए सोचते थे। लेकिन अब प्रदेश में विकास की राह खुल चुकी है और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
यह नन्हा भाषण और सीएम की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है और कार्यक्रम को यादगार बना दिया है।