Wednesday, January 28

इनामी बदमाश तालिब के एनकाउंटर पर मजिस्ट्रेटियल जांच शुरू, DM ने दिए आदेश

सुल्तानपुर/नवभारत टाइम्स: सुल्तानपुर जिले में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश तालिब उर्फ आजम खान के एनकाउंटर को लेकर मजिस्ट्रेटियल जांच शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को इस मामले की जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

This slideshow requires JavaScript.

एनकाउंटर की पृष्ठभूमि

यह एनकाउंटर 5 जनवरी को सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में हुआ था। सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने तालिब की घेराबंदी की। पुलिस के अनुसार, घिरने पर तालिब ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

मुठभेड़ और बाद की कार्रवाई

मुठभेड़ में घायल तालिब को पहले सीएचसी ले जाया गया, और बाद में सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की पहचान तालिब उर्फ आजम खान, 26 वर्ष, निवासी गौरिया, थाना फरधान, लखीमपुर खीरी के रूप में हुई। तालिब पर गौकशी, लूट, वाहन चोरी, गैंगरेप सहित 17 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बरामदगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पुलिस ने तालिब के कब्जे से .32 बोर की पिस्टल और .315 बोर का तमंचा बरामद करने का दावा किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तालिब के सीने में दो गोलियां लगी होने की पुष्टि तीन डॉक्टरों के पैनल ने की।

मजिस्ट्रेटियल जांच

एसडीएम विपिन द्विवेदी ने एनकाउंटर से जुड़े तथ्यों की जांच के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार, इस मामले से जुड़े कोई भी व्यक्ति अपने साक्ष्य, बयान या दस्तावेज 5 फरवरी तक किसी भी कार्यदिवस में एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के समय तालिब अपने एक साथी के साथ बाइक से वाराणसी जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply