Monday, November 17

अंता चुनाव: कांग्रेस विधायक ने BJP की हार का ठीकरा CM पर फोड़ा

जयपुर।
अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस विधायक अशोक चांदना ने बीजेपी की हार का जिम्मा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर डालते हुए दावा किया कि उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ धोखा किया और बीजेपी प्रत्याशी नरेश मीणा को समर्थन देने में विफल रहे।

भाया की जीत में चांदना को मिला था श्रेय

अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चांदना को साफा पहनाकर जीत का श्रेय दिया था। यह जीत कांग्रेस की एकजुटता का संदेश भी मानी गई।

लेकिन अब अशोक चांदना ने बीजेपी की हार की जवाबदेही भाजपा नेतृत्व पर डालते हुए कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने नरेश मीणा को लेकर गुटबाजी की। उन्होंने दावा किया कि जब सीएम को लगा कि नरेश जीत रहे हैं, तो उन्होंने कुछ वोट डायवर्ट करवा दिए।

बीजेपी ने किया खारिज

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने चांदना के आरोपों को “बचकाना और निराधार” करार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को जिताने के लिए पूरी पार्टी ने एक जुट होकर काम किया। हार-जीत चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा है।

नरेश मीणा पर भी साधा निशाना

चांदना ने चुनाव प्रचार के दौरान नरेश मीणा को बीजेपी का टूल करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता मार्केट में लातें-डुक्के मारने वाले बन गए हैं और इन्हें विधानसभा में नहीं, बल्कि अस्पताल भेजा जाना चाहिए। चांदना के इस बयान ने सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में जोरदार चर्चा पैदा कर दी।

अशोक चांदना की पुरानी आदत

अशोक चांदना पहले भी बचकाने बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। उनकी ये प्रवृत्ति पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चित रही है।

Leave a Reply