Monday, November 17

बांद्रा किले में हाईप्रोफाइल शराब पार्टी पर बवाल, फडणवीस ने दिए कार्रवाई के आदेश

मुंबई।
समुद्र किनारे स्थित लगभग 400 वर्ष पुराने ऐतिहासिक बांद्रा किले में आयोजित शराब पार्टी का मामला सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए, जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

वायरल वीडियो के बाद राजनीति गर्माई

ठाकरे गुट के नेता अखिल चित्रे ने अपने एक्स अकाउंट पर पार्टी का वीडियो साझा करते हुए पूछा कि विरासत स्थल पर ऐसे कार्यक्रम को अनुमति किसने दी। वीडियो में महिलाओं की मौजूदगी, बड़े काउंटर और व्यवस्थित तरीके से परोसी गई शराब साफ दिखाई दे रही है।

चित्रे ने सरकार, बीएमसी और आबकारी विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि “सूबे के किलों में आखिर हो क्या रहा है? पुर्तगालियों द्वारा निर्मित और इतिहास के कई दौरों का गवाह यह किला पर्यटन स्थल है या शराब पार्टी स्थल?”

फडणवीस बोले—अनुमति गलत दी गई तो होगी सख्त कार्रवाई

विवाद बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा—
“मैंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मामले की जानकारी मिली है। यदि इस तरह की पार्टी के लिए अनुमति दी गई है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।”

विपक्ष का हमला—हेरीटेज का अपमान

कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने भी सवाल उठाया कि विरासत स्थल बांद्रा किले में शराब पार्टी की अनुमति कैसे दी गई। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि हेरीटेज प्रॉपर्टी के दुरुपयोग से जुड़ा है।

विपक्ष ने इसे भाजपा सरकार की “पाखंडी संस्कृति” करार देते हुए गंभीरता से लिया है। ठाकरे गुट का आरोप है कि राज्य सरकार और बीएमसी प्रशासन इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।

बीजेपी मुंबई इकाई ने भी मांगी कार्रवाई

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने भी घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि “इतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं होगा।”

जांच शुरू, आयोजकों की तलाश

प्रशासन ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि पार्टी के आयोजक कौन थे, किस विभाग से अनुमति ली गई, और क्या नियमों का उल्लंघन किया गया है।

Leave a Reply