
सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं। वेस्टर्न आउटफिट में उनकी खूबसूरती तो लोगों का ध्यान खींच ही लेती है, लेकिन अंजलि का देसी लुक भी कम आकर्षक नहीं है। वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड आकाश सनसनवाल के साथ मंदिर और गुरुद्वारे जाती हैं और वहां का उनका संस्कारी रूप सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लेता है।
26 वर्षीय अंजलि सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद रियलिटी शो लॉक अप का हिस्सा रह चुकी हैं और कई म्यूजिक वीडियो में अपने डांस का जलवा भी बिखेर चुकी हैं। ऐसे में उनके फैंस के लिए उनके देसी लुक्स भी किसी ट्रीट से कम नहीं।
प्रिंटेड सूट में सादगी
अंजलि ब्लू कलर के प्रिंटेड कॉटन सूट में बेहद सिंपल और प्यारी नजर आईं। थर्ड क्वाटर स्लीव्स वाले कुर्ते पर सफेद ब्लॉक प्रिंट था और प्लेन पैंट्स के साथ सफेद और नीली बूटियों वाला दुपट्टा उन्होंने ओढ़ा। वहीं, आकाश ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट में स्टाइलिश दिखे।
गुरुद्वारे में नजर आईं संस्कारी
सफेद शर्ट स्टाइल कुर्ते में अंजलि ने सादगी और क्लास दोनों का संगम दिखाया। मोर और बेल प्रिंट के साथ बॉर्डर वाला दुपट्टा सिर पर ओढ़ा। आकाश ने ब्लैक डेनिम और ब्लू मैंडरिन कॉलर शर्ट के साथ हाथ में कड़ा और कलावा पहनकर लुक पूरा किया।
मॉडर्न टच के साथ देसी लुक
रस्ट ऑरेंज कलर के स्ट्रैपी स्लीव्स अनारकली में अंजलि ने फ्लेयर्स और गोल्डन लेस के साथ मॉडर्न टच दिया। हैंवी एम्बेलिश्ड दुपट्टा उन्हें बिना हैवी ज्वेलरी के भी परफेक्ट स्टाइल में दिखा रहा था।
लहंगे में स्टाइलिश अदाएं
ग्रे और ब्लू टोन वाले लहंगे में फ्लेयर्स ऐड किए गए, हाफ स्लीव्स वाली चोली के बॉर्डर पर वाइट पर्ल लेस लगी। नेट के दुपट्टे पर सेम लेस और सेक्विन डिज़ाइन ने लुक को और आकर्षक बनाया। आकाश का सफेद कुर्ता-पजामा वाला फॉर्मल अंदाज उनके लुक को और कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।
डांस के साथ स्टाइल
पीच कलर के मैंडरिन कॉलर कुर्ते में अंजलि ने गोल्डन पाइपिंग और सुनहरे मोटिफ्स के साथ कटआउट बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया। उनके देसी सूट में यह मॉडर्न टच स्टाइल कोशेंट को बढ़ा रहा था।
अंजलि और आकाश का यह अंदाज साबित करता है कि देसी लुक में भी स्टाइलिश और क्लासी महसूस किया जा सकता है।