
सुल्तानपुर, अजहर अब्बास: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद के बाद तीन दबंगों ने एक युवक के प्राइवेट पार्ट में कथित रूप से प्रेशर मशीन से हवा भर दी। घटना के बाद युवक की तबीयत नाजुक हो गई और उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक पंचर बनाने की दुकान पर कार्यरत था। इसी दौरान सत्य प्रकाश उर्फ गांधी उर्फ अमरीश कोरी, गुलाम आरिफ और रिजवान से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर तीनों आरोपियों ने मिलकर युवक के प्राइवेट पार्ट में जानलेवा प्रहार किया।
घटना के बाद धमकियां
हमले के बाद आरोपियों ने पीड़ित को गाली देते हुए किसी को घटना बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। परिवार ने तुरंत उसे कुड़वार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में युवक को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित के पिता की तहरीर पर कुड़वार पुलिस ने जानलेवा हमला और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।