Wednesday, January 28

U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 24 गेंद में ठोक दी फिफ्टी, भारत ने 10.2 ओवर में 100 रन पूरे किए

 

This slideshow requires JavaScript.

बुलावायो, 27 जनवरी 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के जूनियर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप मैच में धुआंधार पारी खेली। उन्होंने महज 25 गेंद में अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की और अपने शानदार आक्रामक खेल से बुलावायो के मैदान पर धमाल मचा दिया।

 

वैभव ने अपने 50 रन के लिए 4 चौके और 4 छक्के लगाए। हालांकि फिफ्टी पूरा होते ही वह आउट हो गए और उन्होंने 30 गेंद में 52 रन बनाए। उन्हें चिमुगोरो ने मुदजेंगेरे के हाथों कैच आउट किया।

 

भारत ने शानदार शुरुआत की

टीम इंडिया ने अपनी पारी की शुरुआत जोरदार तरीके से की। पहले विकेट के रूप में आरोन जॉर्ज 54 रन पर आउट हुए, जिन्होंने 16 गेंद में 23 रन बनाए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे ने जोरदार बल्लेबाजी की, लेकिन 100 रन पूरे होने के तुरंत बाद आयुष महात्रे (19 रन, 19 गेंद) और वैभव सूर्यवंशी (52 रन, 30 गेंद) आउट हो गए।

 

वैभव का रौद्र रूप

वैभव ने अपनी असली ताकत 7वें ओवर में दिखाई। पान्शे मजाई की गेंदों पर उन्होंने दो छक्के और दो चौके लगाए और उस ओवर में भारत को 18 रन दिलाए। इसके बाद उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए।

 

आयुष महात्रे भी फॉर्म में

कप्तान आयुष महात्रे ने 8वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाया, लेकिन फिर जल्दी आउट हो गए। वैभव की आउट होने से भारतीय पारी को बड़ा झटका लगा, लेकिन उनके विस्फोटक खेल ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।

 

समाचार लिखे जाने तक भारत ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बना लिए थे।

 

Leave a Reply