Tuesday, December 16

“घर पर दिखीं तो जान से मार देंगे…” गाजियाबाद में 22 साल पुराने मकान पर दबंगों का कब्जा, आधी रात की वारदात ने कंपा दी रूह

गाजियाबाद (टोनिका सिटी)।
टोनिका सिटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दबंगों ने 22 साल पुराने मकान पर जोर-जबरदस्ती से कब्जा कर लिया। फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ की तरह यहाँ भी आधी रात एक परिवार को उनके ही घर से बाहर फेंक दिया गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है।

This slideshow requires JavaScript.

तड़के 4 बजे घर में घुसे 25–30 दबंग

पीड़ित अशफाक अली ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर को करीब सुबह 4 बजे 25–30 हथियारबंद लोग उनके घर में जबरन घुस आए।
घर में मौजूद महिलाओं को चारों तरफ से घेरकर बेरहमी से पीटा गया। महिलाओं की मदद करने पहुंचे माजिद का हाथ मोड़ दिया गया और दोनों को लात-घूँसों से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

महिलाओं का अपहरण कर दूर छोड़ आए

अशफाक के मुताबिक, हमलावर दोनों महिलाओं को जबरन अपनी गाड़ी में डालकर दूर डीएलएफ इलाके में छोड़ आए, ताकि घर खाली रहे और कब्जा आसान हो जाए।
इसके बाद दबंग अपने घर की महिलाओं को पीड़ितों के मकान में बैठाकर कब्जा पक्का करने की कोशिश करने लगे।

“अगर घर पर दिखीं तो जान से मार देंगे” — दबंगों की खुली धमकी

पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपियों ने जाते-जाते खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।
दबंगों ने घर के बाहर लगे नोटिस को काले पेंट से ढक दिया ताकि कब्जे के सबूत मिटाए जा सकें।

घटनाक्रम सीसीटीवी में दर्ज, कई नामों पर आरोप

शिकायत में जान मोहम्मद, इस्तकबाल, सैमसन और उसके बेटे सहित कई अन्य लोगों पर जबरन कब्जे का आरोप लगाया गया है।
अशफाक ने सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के हवाले कर दिया है, जो वारदात की पुष्टि करता है।

पुलिस ने जांच शुरू की, पीड़ित ने सुरक्षा की मांग की

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अशफाक का कहना है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं और परिवार को गंभीर खतरा है। उन्होंने थाना प्रभारी से तुरंत एफआईआर दर्ज करने, आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply