Wednesday, January 28

रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल को हटाकर देवदत्त पडिक्कल को बनाया कप्तान

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बेंगलुरु, 27 जनवरी 2026: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक ने अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को टीम की कप्तानी से हटा दिया है। पंजाब के खिलाफ होने वाले निर्णायक मैच से पहले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

कर्नाटक का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। एलीट ग्रुप बी में टीम ने अब तक 6 मैचों में केवल 2 जीत हासिल की है, जबकि मध्य प्रदेश के खिलाफ एक मुकाबला हार गई। टीम को नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए मोहाली में पंजाब को हराना जरूरी है।

 

देवदत्त पडिक्कल को मिली कप्तानी

25 साल के देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और भारत के लिए दो टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उनके दमदार खेल ने कर्नाटक को सेमीफाइनल तक पहुँचाया था। यह पहला मौका है जब पडिक्कल कर्नाटक की रणजी टीम की कप्तानी संभालेंगे।

 

मयंक अग्रवाल और टीम की स्थिति

34 साल के मयंक अग्रवाल को टीम में सीनियर बल्लेबाज के तौर पर शामिल रखा गया है। इस सीजन उनके 9 पारियों में 33 की औसत से 298 रन ही बने हैं। साथ ही भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में शामिल हैं। राहुल का यह जनवरी 2025 के हरियाणा मैच के बाद पहला रणजी मैच होगा।

 

सीनियर बल्लेबाज करुण नायर मध्य प्रदेश के खिलाफ चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर रहेंगे। ग्रुप बी में कर्नाटक 21 अंक के साथ महाराष्ट्र (24) और मध्य प्रदेश (22) के बाद तीसरे स्थान पर है। टीम को नॉकआउट में पहुंचने के लिए पंजाब को हराना जरूरी है।

 

कर्नाटक की टीम:

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, अनीश केवी, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), स्मरण आर, श्रेयस गोपाल, कृतिक कृष्णा (विकेटकीपर), वेंकटेश एम, विद्याधर पाटिल, विदवथ कावरप्पा, प्रिसिध एम कृष्णा, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी, श्रीजीत केएल (विकेटकीपर), ध्रुव प्रभाकर।

 

Leave a Reply