दुबई, 27 जनवरी 2026: टी20 विश्व कप 2026 से पहले इटली ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। पहली बार टेस्ट खेलने वाले देश को हराकर इटली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम रोशन किया।
दुबई में हुए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए। इटली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच अंतिम ओवर में जीत लिया। मैच के आखिरी ओवर में इटली को 16 रनों की जरूरत थी। स्ट्राइक पर मौजूद ग्रांट स्टीवर्ट ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर ही तीन छक्के जड़कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। स्टीवर्ट ने 19 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से 33 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान वायने मैडसन ने 39 रन बनाए।
इटली की गेंदबाजी भी शानदार
आयरलैंड की शुरुआत कप्तान पॉल स्टर्लिंग के 45 रनों की पारी से अच्छी रही, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। रॉस अडायर 6 रन पर आउट हुए, स्टार बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने 13 रन बनाए और विकेटकीपर लोर्कन टकर खाता भी नहीं खोल सके। बेंजामिन कैलिट्ज ने 22 और मार्क अडायर ने 25 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
इटली की ओर से क्रिशन कालूगामेज ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए, जेजे स्मट्स ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट झटके और ग्रांट स्टीवर्ट को भी 2 विकेट मिले।
तीन मैचों की सीरीज में हालांकि आयरलैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की, लेकिन इटली की इस ऐतिहासिक जीत ने टी20 विश्व कप से पहले पूरी दुनिया को चौंका दिया।