
नई दिल्ली।
गणतंत्र दिवस परेड (26 जनवरी) में भारतीय सशस्त्र बलों की विभिन्न टुकड़ियों ने देशवासियों का मन मोह लिया। इसी क्रम में भारतीय थल सेना की विशेष इकाई भैरव बटालियन को लेकर उद्योग जगत के दिग्गज और महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुले मंच से सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर परेड का एक वीडियो साझा करते हुए भैरव बटालियन की वीरता, क्षमता और रणनीतिक कौशल को सलाम किया।
आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस परेड में उनकी पसंद भैरव बटालियन रही। उन्होंने कहा—
“यह टुकड़ी याद दिलाती है कि जीत केवल हथियारों की ताकत से नहीं, बल्कि योद्धा की भावना से हासिल होती है। इनसे पंगा लेने का विचार मन में आए, तो उसे त्याग देना ही बेहतर है।”
उनकी इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर व्यापक सराहना मिल रही है।
हाइब्रिड युद्ध में माहिर है भैरव बटालियन
भारतीय सेना की भैरव बटालियन को विशेष रूप से हाइब्रिड वॉरफेयर के लिए प्रशिक्षित किया गया है। यह यूनिट पारंपरिक युद्ध के साथ-साथ आधुनिक तकनीक आधारित संघर्षों में भी दक्ष मानी जाती है।
सेना के सूत्रों के अनुसार, इस बटालियन को ड्रोन निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक व्यवधान और रणनीतिक अभियानों में विशेषज्ञता हासिल है।
ड्रोन और आधुनिक तकनीक में दक्ष
भैरव बटालियन ड्रोन आधारित निगरानी प्रणालियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेंसरों को चकमा देने की क्षमता रखती है। इसके जवान अक्सर फेस पेंट और कैमोफ्लाज का उपयोग कर ऑपरेशनों को अंजाम देते हैं, जिससे दुश्मन को पहचानने में कठिनाई होती है।
सीमाओं पर तैनाती, विशेष जिम्मेदारी
भैरव बटालियन का गठन वर्ष 2025-26 में किया गया था। इस यूनिट में लगभग 250 विशेष प्रशिक्षित सैनिक शामिल हैं, जिन्हें अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है।
इस बटालियन को विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं के नजदीक तैनात किया जा रहा है, जहां ड्रोन और तकनीक आधारित खतरों से निपटने की अहम जिम्मेदारी इसे सौंपी गई है।
देश में बढ़ा गर्व का भाव
गणतंत्र दिवस परेड में भैरव बटालियन की मौजूदगी और उस पर आनंद महिंद्रा जैसे प्रतिष्ठित उद्योगपति की सराहना ने एक बार फिर भारतीय सेना की आधुनिक क्षमताओं और जवानों के अदम्य साहस को उजागर किया है।