Tuesday, January 27

करिश्मा कपूर के पास बांद्रा की हर बिल्डिंग में फ्लैट? अक्षय कुमार ने किया मज़ाक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा करिश्मा कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर हाल ही में एक मज़ेदार किस्सा सामने आया। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने टीवी शो ‘व्हील्स ऑफ फॉर्च्यून’ में करिश्मा का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि उनके पास बांद्रा की हर बिल्डिंग में एक फ्लैट है और वह रोज़ अलग-अलग फ्लैट्स में रात बिताती हैं।

 

करिश्मा कपूर इस एपिसोड में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। खेलते हुए और बातचीत के दौरान अक्षय ने चिढ़ाते हुए कहा, “बांद्रा में हर बिल्डिंग में इनके एक-एक फ्लैट हैं। बिल्डिंग के बाहर बोर्ड पर सिर्फ ‘K Kapoor’ लिखा है, पूरा नाम नहीं। मां बबीता कपूर के नाम की नेप्लेट भी लगी है, जिस पर ‘B Kapoor’ लिखा है।”

 

अक्षय ने आगे हंसते हुए कहा कि जब उन्होंने कपूर परिवार से पूछा कि इतने फ्लैट्स क्यों खरीदे जा रहे हैं, तो जवाब मिला कि वे सैंटाक्रूज और खार भी जाना चाहते हैं। “लेकिन ये ईमानदार लोग हैं, हर बिल्डिंग में सिर्फ एक फ्लैट खुद रखते हैं, बाकी दूसरों के लिए छोड़ देते हैं। करिश्मा हर रोज़ अलग फ्लैट में सोती हैं।”

 

करिश्मा ने इस पर हंसते हुए पलटवार किया, “कुछ भी! क्या आप जानते हैं, ये तो पूरे जुहू के मालिक हैं।”

 

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय ने कपूर बहनों की प्रॉपर्टी पर मज़ाक किया हो। पहले भी उन्होंने करीना कपूर के बारे में कहा था कि उनके बांद्रा में कई फ्लैट हैं और दोनों बहनों के पास इंडस्ट्री में काम करने के दौरान कई प्रॉपर्टीज हैं। करीना ने भी मज़ाक में उनका जवाब देते हुए कहा था, “कुछ भी बोलता है।”

 

अक्षय और कपूर बहनों की यह हंसी-मज़ाक भरी बॉन्डिंग दर्शकों को हमेशा पसंद आती है और शो में दर्शकों को खूब मनोरंजन भी मिल रहा है।

Leave a Reply