Tuesday, January 27

पोजीशन ले ली है, आ जाओ… दिल्ली पुलिस का 12 घंटे चला अलर्ट ऑपरेशन, फिर खुली असली वजह

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर थी। 25 जनवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हेडक्वार्टर में हड़कंप मच गया, जब बरेली की एक युवती की सूचना के आधार पर जामिया नगर में घेराबंदी कर दी गई। घंटों की मेहनत और हाई अलर्ट के बीच पता चला कि यह पूरी घटना केवल फैंसी ड्रेस पार्टी की रिहर्सल थी।

This slideshow requires JavaScript.

संदिग्ध मैसेज ने मचाई खलबली
बरेली की रहने वाली युवती ने अपनी सहेली के फोन पर एक संदेश देखा जिसमें लिखा था – “हमने पोजीशन ले ली है, आ जाओ”, साथ में कुछ तस्वीरें थीं जिनमें लड़के-लड़कियों ने टैक्टिकल गियर और पगड़ी पहन रखी थी। इन तस्वीरों को देखकर और मैसेज में प्रयुक्त शब्द ‘पोजीशन’ से पुलिस ने संभावित आतंकवादी हमला समझा।

स्पेशल सेल ने किया हाई अलर्ट
सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की कई टीमें तुरंत हरकत में आ गईं। हेडक्वार्टर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के आदेश जारी किए गए। टीमों को स्टैंडबाय बुलाया गया और हर डिजिटल फुटप्रिंट को ट्रैक करना शुरू किया गया।

GPS कोऑर्डिनेट्स पर मोर्चा
शाम तक युवती के बताए GPS कोऑर्डिनेट्स पर पुलिस ने कार्रवाई की। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर की गलियों में दर्जनों हथियारबंद सादे कपड़ों वाले पुलिसकर्मी पहुंच गए। पूरे इलाके को ब्लॉक कर धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ा।

गलतफहमी का खुलासा
जब पुलिस ने तस्वीरें युवती के सामने रखीं, तो पता चला कि जिस ‘पोजीशन’ की बात हो रही थी, वह एक प्राइवेट फैंसी ड्रेस पार्टी की रिहर्सल थी। गणतंत्र दिवस पर संभावित हमले के डर ने युवती को पूरी घटना को जिहादी हमले की तरह समझा दिया था।

12 घंटे का अलर्ट ऑपरेशन
पुलिस की विशेष टीम ने 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद यह हास्यास्पद गलतफहमी सुलझाई। अधिकारी अब राहत की सांस ले रहे हैं कि राजधानी में कोई असली खतरा नहीं था।

Leave a Reply