Tuesday, January 27

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद: हेड कॉन्स्टेबल से सरकारी पिस्टल लूटकर फरार हुए बदमाश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के बढ़ते हौसलों की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हाई अलर्ट के बीच सफदरजंग एनक्लेव इलाके में दो बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल से उनकी सरकारी पिस्टल लूट ली और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सफदरजंग एनक्लेव थाने में तैनात हैं। 22 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे वे रोज गार्डन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि झाड़ियों में दो युवक नशा कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचकर उन्होंने दोनों संदिग्धों से पूछताछ शुरू की।

हमला कर छीनी पिस्टल, की फायरिंग
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अचानक हेड कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया और उनकी कमर में लगी सरकारी पिस्टल छीन ली। इसके बाद बदमाशों ने उन पर फायरिंग भी की। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी।

‘पीछे आए तो जान से मार देंगे’
वारदात के बाद एक आरोपी जंगल की ओर फरार हो गया, जबकि दूसरा आरोपी भागते हुए एक बाइक सवार को पिस्टल दिखाकर रोक ले गया। उसने बाइक सवार के सिर पर पिस्टल तानकर उसे हौज खास की ओर चलने को मजबूर किया और धमकी दी कि यदि पीछा किया तो जान से मार देंगे।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह घटना न केवल राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़ते जा रहे हैं।

Leave a Reply