
नई दिल्ली: भारत के स्मार्ट टीवी मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के डेटा के मुताबिक, GST में कटौती के बाद 43 इंच और उससे बड़े टीवी की बिक्री 25% तक बढ़ गई है, जबकि पहले दबदबे में रहने वाले 32 इंच टीवी की बिक्री घटकर 8-10% कम हो गई है। अब बड़े स्क्रीन वाले टीवी मार्केट में सबसे अधिक बिक रहे हैं।
GST कट बना टर्निंग पॉइंट:
सरकार ने पिछले साल 22 सितंबर को 32 इंच से बड़े टीवी पर GST घटाकर 28% से 18% कर दिया। इससे बड़े टीवी की कीमत कम हुई। उदाहरण के लिए, 43 इंच टीवी की कीमत लगभग 3 हजार रुपये कम हो गई और 32 इंच टीवी की तुलना में यह बेहतर डील लगने लगी।
32 इंच टीवी का दबदबा खत्म:
ईटी टेलिकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, GST कट के बाद 43 इंच और उससे बड़े टीवी की बिक्री कुल मार्केट का दो-तिहाई हिस्सा बन गई। छोटे साइज वाले टीवी अब कम पसंद किए जा रहे हैं। Hisense India के चीफ एग्जीक्यूटिव पंकज राणा ने भी कहा कि कंपनी अब 32 इंच टीवी को ज्यादा प्रमोट नहीं करेगी।
बड़ी स्क्रीन की बढ़ती मांग:
काउंटरपॉइंट की सीनियर एनालिस्ट अंशिका जैन के अनुसार, GST कट ने प्रीमियम प्रोडक्ट की मांग को बढ़ावा दिया है। मिडिल क्लास परिवार अब बड़े स्क्रीन वाले टीवी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी लोग 43 इंच और उससे बड़े टीवी खरीद रहे हैं।
कीमत में कुछ हजार का फर्क:
32 इंच और 43 इंच टीवी के बीच कीमत का फर्क अब कुछ हजार रुपये तक ही रह गया है। बड़ी स्क्रीन पर बेहतर एंटरटेनमेंट अनुभव मिलने के कारण लोग बड़े टीवी की ओर शिफ्ट हो रहे हैं।