
भीलवाड़ा।
राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजरी लीज निरस्त किए जाने के बावजूद बनास नदी में अवैध बजरी खनन की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए भीलवाड़ा जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने जहाजपुर उपखण्ड क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 5 जेसीबी मशीनें, 13 ट्रैक्टर और 3 डंपर जब्त कर अवैध खनन पर करारा प्रहार किया।
सादा वर्दी में ‘फिल्मी स्टाइल’ ऑपरेशन
इस कार्रवाई की खास बात यह रही कि डीएसटी टीम ने सादा वर्दी में फिल्मी अंदाज़ से ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिसकर्मियों ने संदेह से बचने के लिए एक डंपर में बैठकर बनास नदी पार की, जबकि टीम के अन्य सदस्य स्कॉर्पियो वाहन से पहले ही दूसरे छोर पर तैनात थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन में लगे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
दो थाना क्षेत्रों में जब्ती
पुलिस के अनुसार,
-
जहाजपुर थाना क्षेत्र से 3 जेसीबी, 3 डंपर और 10 ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़े कराए गए।
-
वहीं पंडेर थाना क्षेत्र से 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
जब्त सभी वाहनों का उपयोग अवैध बजरी खनन और परिवहन में किया जा रहा था।
माफिया को पनाह देने वालों की भी जांच
पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि बनास नदी में अवैध खनन को कौन लोग संरक्षण और पनाह दे रहे हैं। संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
प्रशासन का सख्त संदेश
कार्रवाई की खबर फैलते ही खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि बनास नदी में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में इस तरह की सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।