Tuesday, January 27

391 करोड़ की ‘समृद्धि पोटली’ के साथ मधुबनी पहुंचे नीतीश, विकास कार्यों के साथ होगी योजनाओं की सख्त समीक्षा

मधुबनी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी महत्वाकांक्षी समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत 27 से 29 जनवरी तक मिथिलांचल के जिलों के दौरे पर हैं। इस चरण की शुरुआत मंगलवार को मधुबनी जिले से हुई, जहां मुख्यमंत्री ने करीब 391 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य नई योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करने के साथ-साथ पहले से चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करना है।

This slideshow requires JavaScript.

101 योजनाओं का शिलान्यास, 294 का लोकार्पण

समृद्धि यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री ने मधुबनी में 298 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 101 नई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 93 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 294 योजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन योजनाओं में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ग्रामीण विकास और आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य शामिल हैं।

जनसंवाद से लेंगे जनता का फीडबैक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आम लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सही मायनों में जनता तक पहुंच रहा है या नहीं, इसका आकलन बेहद जरूरी है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जनता की शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासन अलर्ट मोड में

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। संबंधित अधिकारियों को सभी स्थलों पर पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न योजनास्थलों का निरीक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में सात निश्चय-2 और सात निश्चय-3 के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति का हिसाब-किताब लेंगे।

दरभंगा और समस्तीपुर भी जाएंगे मुख्यमंत्री

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 28 जनवरी को मुख्यमंत्री दरभंगा पहुंचकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वहीं, 29 जनवरी को समस्तीपुर में स्थल निरीक्षण के साथ आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और स्थानीय समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

पहले चरण में नौ जिलों का दौरा

उल्लेखनीय है कि समृद्धि यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply