
देहरादून: उत्तराखंड में गंगोत्री धाम में अब गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय रविवार को श्री गंगोत्री मंदिर समिति की बैठक में लिया गया। यह पाबंदी केवल गंगोत्री धाम तक सीमित नहीं है, बल्कि मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा पर भी लागू होगी।
श्री गंगोत्री मंदिर समिति के चेयरमैन सुरेश सेमवाल ने बताया कि धाम में अब केवल हिंदू श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी। उनका कहना था कि यह प्रतिबंध मुखबा में भी समान रूप से लागू रहेगा।
इसी क्रम में, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चेयरमैन हेमंत द्विवेदी ने कहा कि दोनों धामों और मंदिर समिति के तहत आने वाले अन्य मंदिरों में भी गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा।
हरिद्वार में गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद अब अन्य धार्मिक स्थलों पर भी ऐसी पाबंदियों की मांग उठने लगी है। धार्मिक संस्थाओं ने सरकार से पूरे कुंभ क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की अपील की है।