
वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता राघव तिवारी बीते वर्ष शूटिंग के दौरान एक गंभीर रोड रेज की घटना का शिकार हो गए थे। इस घटना में उनके सिर में गहरी चोट आई, जिसके चलते टांके लगाने पड़े। हाल ही में एक बातचीत के दौरान राघव तिवारी ने इस पूरे घटनाक्रम और इंडस्ट्री से मिले सहयोग को याद करते हुए अपनी आपबीती साझा की।
राघव तिवारी ने कहा कि जब कोई कलाकार अपने परिवार से दूर किसी शहर में काम करता है, तो ऐसे समय में सहकर्मी और दोस्त ही परिवार बन जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय वे मुंबई में वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ की शूटिंग कर रहे थे।
पूरी टीम ने दिया भावनात्मक और पेशेवर सहयोग
अभिनेता ने बताया कि हादसे के बाद निर्देशक राघव जयरथ सहित पूरी कास्ट और क्रू ने उनका जिस तरह से ख्याल रखा, उसे वे कभी नहीं भूल सकते। घटना के महज दस दिन बाद ही उन्हें शूटिंग पर लौटना था। अगले ही दिन सोशल मीडिया और खबरों के माध्यम से लोगों को घटना की जानकारी मिल गई, जिसके बाद इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने फोन कर और व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।
राघव तिवारी ने कहा,
“जब मैं शूटिंग के दिन सेट पर पहुंचा, तो डायरेक्टर राघव जयरथ सर ने सबसे पहले मेरा हालचाल जाना। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी भी तरह की परेशानी हो तो बिना झिझक उन्हें बताऊं। उस वक्त तक मैं काफी हद तक रिकवर कर चुका था और सिर के टांके भी निकल चुके थे। शूटिंग के दौरान सभी को-एक्टर्स और क्रू मेंबर्स बेहद सहयोगी रहे और हर पल मेरा ध्यान रखते रहे।”
‘तस्करी’ ने दिखाया एविएशन वर्ल्ड का नया पहलू
सीरीज के अनुभव को साझा करते हुए राघव तिवारी ने कहा कि नीरज पांडे जैसे निर्देशक के साथ काम करना अपने आप में सीखने वाला अनुभव रहा।
उन्होंने बताया कि ‘तस्करी’ के जरिए एविएशन और कस्टम विभाग की कार्यप्रणाली को जिस बारीकी से दिखाया गया है, वह दर्शकों के साथ-साथ कलाकारों के लिए भी नया अनुभव था। आम तौर पर लोग एयरपोर्ट को केवल यात्रा का जरिया समझते हैं, लेकिन इस सीरीज ने यह दिखाया कि किस तरह कस्टम अधिकारी तस्करी करने वालों की पहचान करते हैं।
पब्लिक प्लेस पर भी रही स्मूद शूटिंग
राघव तिवारी ने कहा कि एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन सीमित समय के बावजूद शूटिंग बेहद सुचारु रही। उन्होंने इसका श्रेय निर्देशक नीरज पांडे, राघव जयरथ और उनकी प्रोडक्शन टीम की योजना और अनुभव को दिया।
उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान न तो एयरपोर्ट का काम बाधित हुआ और न ही सीरीज का शेड्यूल।
सेट पर हल्के-फुल्के पल भी
अभिनेता ने सेट के माहौल को याद करते हुए बताया कि जहां नीरज पांडे सेट पर गंभीर और फोकस्ड नजर आते थे, वहीं निर्देशक राघव जयरथ के साथ उनके नाम को लेकर मजेदार बातचीत हुई।
राघव तिवारी ने मुस्कुराते हुए बताया कि पहली मुलाकात में निर्देशक ने कहा, “हाय, आई एम राघव”, जिस पर उन्होंने जवाब दिया— “आई एम राघव टू, सर।”
14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज
गौरतलब है कि ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जो 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में इमरान हाशमी, राघव तिवारी, शरद केलकर, नंदीश संधू, अमृता खानविलकर, जोया अफरोज, वीरेंद्र सक्सेना, जमील खान और फ्रेडी दारूवाला सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।