
गुरुग्राम/दिल्ली।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को मौसम के करवट लेते ही शुरू हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सर्दी के मौसम की पहली बारिश के चलते दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर भीषण जाम लग गया। शाम के समय कार्यालयों से लौट रहे और वीकेंड पर घर जाने वाले हजारों लोग ट्रैफिक में फंसकर रह गए।
दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई, जिससे वाहनों की गति धीमी हो गई। देखते ही देखते गुरुग्राम और दिल्ली को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई किलोमीटर तक कारें, बसें और ट्रक रेंगते नजर आए, जिससे महाजाम जैसे हालात बन गए।
मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव इस साल के पहले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। बारिश से जहां हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं शाम के समय यह बारिश यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई।
उधर, गणतंत्र दिवस समारोहों और उससे पहले होने वाले अंतिम पूर्वाभ्यास को देखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी थी। पुलिस के अनुसार, मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों के दिल्ली और गुरुग्राम में प्रवेश पर 22 जनवरी शाम 5 बजे से 23 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक रोक लगाई गई थी। इसी प्रकार 25 जनवरी शाम 5 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक भी यही प्रतिबंध लागू रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे मौसम और ट्रैफिक स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। देर रात तक जाम खुलवाने और यातायात को सामान्य करने के प्रयास जारी रहे।