
शाजापुर।
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। मक्सी रेलवे स्टेशन के समीप उज्जैन–गुना रेलखंड पर रेल पटरी टूट जाने से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद कुछ समय के लिए दोनों ओर से रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्जैन से गुना की ओर जा रही मालगाड़ी जब मक्सी स्टेशन के पास पहुंची, तभी अचानक ट्रैक की एक पटरी टूट गई। पटरी टूटते ही मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण ट्रेन बीच से दो हिस्सों में विभाजित हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों दिशाओं से रेल यातायात रोक दिया गया था।
रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर दुर्घटना का कारण पटरी का टूटना प्रतीत हो रहा है। मामले की विस्तृत जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को मौके पर रवाना किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
स्टेशन प्रबंधन के अनुसार, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और रेल यातायात को धीरे-धीरे सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।