Saturday, January 24

Google Internship 2026 गूगल में करियर बनाने का ‘गोल्डन चांस’, UG-PG-PhD स्टूडेंट्स ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: ग्रेजुएट्स, मास्टर्स और पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए गूगल में करियर बनाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। गूगल ने अलग-अलग इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य छात्र सिलिकॉन इंजीनियरिंग इंटर्न, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग PhD इंटर्न और स्टूडेंट रिसर्चर 2026 प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

स्टूडेंट रिसर्चर 2026 प्रोग्राम
यह प्रोग्राम रिसर्च, इंजीनियरिंग और साइंस रोल्स के लिए टीमों में प्लेसमेंट देता है। स्टूडेंट रिसर्चर के तौर पर छात्र असल दुनिया की बड़ी समस्याओं के लिए समाधान विकसित करने वाले प्रोजेक्ट्स में काम कर सकेंगे। बैचलर, मास्टर्स और पीएचडी स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2026 है।

सिलिकॉन इंजीनियरिंग इंटर्न, PhD, समर 2026
जो छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या संबंधित टेक्निकल फील्ड में PhD कर रहे हैं, वे इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटर्न हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट के साथ मिलकर अगली पीढ़ी के क्लाउड सिलिकॉन सिस्टम्स को डिजाइन और मॉडल करेंगे। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग PhD इंटर्न, समर 2026
इंटर्नशिप की अवधि 12-14 हफ्ते होगी और इसमें पर्सनल एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट, एग्जीक्यूटिव स्पीकर सीरीज और कम्युनिटी-बिल्डिंग शामिल है। इस प्रोग्राम में छात्र कॉम्प्लेक्स कंप्यूटर साइंस सॉल्यूशंस पर काम करेंगे और स्केलेबल, डिस्ट्रीब्यूटेड सॉफ्टवेयर सिस्टम डेवलपमेंट में सहयोग करेंगे।

कौन कर सकता है अप्लाई?

  • कंप्यूटर साइंस, लिंग्विस्टिक्स, स्टैटिस्टिक्स, बायोस्टैटिस्टिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स, ऑपरेशंस रिसर्च, इकोनॉमिक्स या नेचुरल साइंस में बैचलर, मास्टर्स या PhD कर रहे छात्र।

  • हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर संबंधित टेक्निकल PhD स्टूडेंट्स।

  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C++, Python, Java, JavaScript, Go आदि) और Unix/Linux वातावरण में अनुभव रखने वाले छात्र।

कैसे करें अप्लाई?

  1. Google Careers वेबसाइट पर जाएं।

  2. ‘Apply’ सेक्शन में क्लिक करें।

  3. अपडेटेड CV/रिज्यूमे अपलोड करें।

  4. एजुकेशन सेक्शन में आधिकारिक या अनौपचारिक ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें।

  5. डिग्री स्टेटस के तहत ‘अभी पढ़ रहे हैं’ चुनें।

योग्य छात्र जल्दी आवेदन करें और गूगल में अपने करियर की शुरुआत करने का यह सुनहरा अवसर न चूकें।

Leave a Reply