
हरिद्वार: यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव हरिद्वार में बसंत पंचमी पर गंगा स्नान के दौरान विवादों में घिर गईं। मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव द्वारा हाल ही में इंस्टाग्राम पर तलाक से जुड़ा पोस्ट डालने के बाद पत्रकारों ने उनसे इस विषय पर सवाल किए।
स्नान के दौरान अपर्णा यादव गुस्से में दिखीं और आरोप लगाया कि उनके नहाते वक्त फोटो और वीडियो लिए गए। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि सवाल पूछने वालों की तस्वीरें खींची जाएं और कार्रवाई की चेतावनी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, अपर्णा यादव गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने हरिद्वार पहुंची थीं, लेकिन गृहमंत्री दौरे के कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी। स्नान के बाद जब पत्रकारों ने तलाक विवाद पर लगातार सवाल किए, तो उन्होंने सख्त लहजे में प्रतिक्रिया दी और अपनी सुरक्षा टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
बता दें कि हाल ही में अपर्णा यादव लखनऊ के केजीएमयू वीसी ऑफिस विवाद के कारण भी सुर्खियों में थीं। इन घटनाओं ने उन्हें राजनीतिक और सामाजिक तौर पर चर्चा का केंद्र बना दिया है।