Sunday, January 25

2027 में भी बने यूपी में डबल इंजन की सरकार: अमित शाह ने योगी सरकार की पीठ ठोंकी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित यूपी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक चल रहा है। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

 

चुनावी अभियान का आगाज

अमित शाह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल से यूपी चुनाव 2027 के लिए भाजपा के अभियान का औपचारिक आगाज कर दिया। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि 2027 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शानदार काम किया है। एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और औद्योगिक परियोजनाओं के जरिए यूपी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

 

अमित शाह ने यह भी कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो गया है, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शानदार आयोजन हुआ और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण का हब बनकर उभरा है। डकैती और लूट की घटनाओं में कमी आई है, प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षित हुई है और देशभक्ति की भावना जागृत हुई है।

 

योगी सरकार को समर्थन और विकास की तारीफ

अमित शाह ने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार कम हुआ है, गरीबों के लिए योजनाएँ लागू हुई हैं और 20 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने जात-पात से ऊपर उठकर भाजपा का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर विकसित किए गए पार्क और सरकारी परियोजनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

 

वन डिस्ट्रिक्ट-वन कुजीन योजना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन कुजीन योजना की शुरुआत की। इसके तहत प्रत्येक जिले के स्थानीय व्यंजनों को वैश्विक स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय उत्पादों की पहचान बनेगी और लोगों की आय बढ़ेगी।

 

विशिष्ट नागरिकों का सम्मान

कार्यक्रम में अंतरिक्ष में जाने वाले विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला, शिक्षा, साहित्य, कृषि एवं सामाजिक कार्य में योगदान देने वाले नागरिकों को यूपी गौरव सम्मान से नवाजा गया।

 

भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत और विकास का संदेश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य होने के साथ-साथ विकास का ग्रोथ इंजन भी बन रहा है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि यूपी से गरीबी, गुंडागर्दी और माफियाओं को हटाकर प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

 

यूपी की ओर विकास की दृष्टि

अमित शाह ने कहा कि यूपी 15 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं के कार्यान्वयन, वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है और देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा है। उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार को फिर से मजबूत बहुमत देना जरूरी है।

 

Leave a Reply