
पटना: पटना गर्ल्स हॉस्टल कांड में अभी तक एसआईटी की रिपोर्ट नहीं आई है और मामले की जांच लगातार जारी है। इसी बीच, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से बड़ा हमला बोला है।
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा, “मुख्यमंत्री जी, यह शर्मनाक है कि कानून के राज के तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं। सरकार की संवेदनहीनता, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति प्रशासनिक उदासीनता और नाकामी के चलते बहन-बेटियों के लिए सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है। पूरे प्रदेश में लगभग रोज़ाना बहनों और बेटियों के साथ अत्याचार और यौन अपराध हो रहे हैं, फिर भी सरकार गहरी नींद में है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि, “क्या बिहार में अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं है? आपके तमाम निर्देशों और दावों के बावजूद बेटियों के खिलाफ हिंसक और यौन अपराध क्यों नहीं रुक रहे? क्या अपराधियों के बीच यह धारणा बन गई है कि वे अपराध कर आसानी से बच जाएंगे?”
रोहिणी ने पोस्ट में पटना की दो प्रमुख घटनाओं का भी हवाला दिया। उन्होंने लिखा कि शम्भू गर्ल्स हॉस्टल बलात्कार और हत्या के मामले में एसआईटी जांच की आड़ में ‘ऑपरेशन लीपापोती’ चल रहा है। उन्होंने गृह मंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांगते हुए कहा, “पूछता है बिहार, जवाब दीजिए।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पटना और बिहार की बेटियों की सुरक्षा पर सवाल लगातार उठ रहे हैं और सरकार पर जनता की नाराज़गी बढ़ती जा रही है।