
नई दिल्ली। साल 2025 के अंतिम महीने दिसंबर में टू-व्हीलर्स की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखी गई। इस दौरान हीरो स्प्लेंडर ने अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखते हुए टॉप पोजीशन हासिल की और होंडा एक्टिवा, होंडा शाइन, टीवीएस जुपिटर और बजाज पल्सर जैसी बाइक और स्कूटरों को पछाड़ दिया।
दिसंबर 2025 के टॉप 10 टू-व्हीलर्स:
-
हीरो स्प्लेंडर – कुल 2,80,760 यूनिट बिकी, सालाना ग्रोथ 46%, एक्स शोरूम कीमत ₹72,138।
-
होंडा एक्टिवा – 1,81,604 यूनिट बिकी, सालाना ग्रोथ 50%, मार्केट शेयर 17%.
-
होंडा शाइन – 1,41,602 यूनिट, 40% की बढ़ोतरी।
-
टीवीएस जुपिटर – 1,20,477 यूनिट, 36% सालाना ग्रोथ।
-
बजाज पल्सर – 79,616 यूनिट, 21% की वृद्धि।
-
सुजुकी एक्सेस – 69,622 यूनिट, 33% बढ़ोतरी।
-
हीरो एचएफ डीलक्स – 49,051 यूनिट, 17% ग्रोथ।
-
टीवीएस एक्सएल 100 – 46,133 यूनिट, 39% की बढ़ोतरी।
-
टीवीएस अपाचे – 45,507 यूनिट, 118% उछाल।
-
टीवीएस आईक्यूब (इलेक्ट्रिक स्कूटर) – 35,177 यूनिट, 76% सालाना ग्रोथ।
विशेष ध्यान देने योग्य बातें:
-
हीरो स्प्लेंडर ने अपनी विश्वसनीयता और किफायती कीमत के दम पर ग्राहकों का विश्वास बरकरार रखा।
-
टीवीएस अपाचे ने बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल दिखाया और 117.89% की ग्रोथ के साथ टॉप 10 में जगह बनाई।
-
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर टीवीएस आईक्यूब ने भी तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की, केवल एक साल में 20 हजार से बढ़कर 35 हजार यूनिट बिकने में सफल रही।
विशेषज्ञों का कहना:
दिसंबर में टू-व्हीलर बाजार में वृद्धि का मुख्य कारण फेस्टिवल सीजन और ग्राहकों की बढ़ती किफायती और परफॉर्मेंस वाली बाइक की मांग है। मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि स्प्लेंडर और एक्टिवा जैसी कम्यूटर बाइक की डिमांड हमेशा स्थिर रहती है, जबकि अपाचे और आईक्यूब जैसी स्पोर्टी और इलेक्ट्रिक बाइक तेजी से ग्रोथ कर रही हैं।