
नोएडा सेक्टर-150 में बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 16 जनवरी की देर रात का बताया जा रहा है और राहगीरों द्वारा रिकॉर्ड किया गया था।
वीडियो में सामने आए सनसनीखेज हालात
वायरल वीडियो की लंबाई लगभग 1 मिनट 44 सेकंड है। इसमें घटनास्थल पर सैकड़ों लोग, दमकल की गाड़ियाँ, एंबुलेंस और सरकारी अधिकारियों को देखा जा सकता है। वीडियो बनाते समय युवक कहते हैं कि “प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस सब मौजूद हैं, लेकिन लड़का (युवराज मेहता) डूब चुका है। हमारी आंखों के सामने वह तड़प-तड़प कर मर रहा है, लेकिन किसी ने उसे बचाया नहीं।”
पुलिस और प्रशासन पर आरोप
वीडियो बनाने वाला युवक आरोप लगा रहा है कि प्रशासन केवल अपनी फॉर्मेलिटी पूरी कर रहा था। वह आगे बताते हैं कि लड़के को बचाने की कोशिश करने वाला एक दोस्त भी मौजूद था, लेकिन तब तक युवराज डूब चुका था। युवक ने कहा, “देखो भाई, जिंदगी बहुत अनमोल है, संभल कर रहो। आज मैंने देखा कि उसकी जान मेरे सामने कैसे गई।”
जांच जारी
हालांकि, एनबीटी ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पुलिस और SIT मामले की जांच कर रही हैं और रिपोर्ट जल्द ही शासन को सौंपी जाएगी।