
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में उत्सुकता और विवाद दोनों पैदा हो गए हैं। पंत, जो 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, अब टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकताओं में पीछे छूट गए हैं।
टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन, ईशान किशन, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को तरजीह दी है। पंत ने आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 में खेला था। चयनकर्ताओं ने दो विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सैमसन और ईशान को चुना है, जिससे पंत टीम में जगह नहीं बना पाए।
दिग्गज ने उठाया सवाल
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर इयान स्मिथ ने इस फैसले पर अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने पीटीआई से कहा,
“मैं किसी भी दिन ऋषभ पंत को अपनी टीम में चुनूंगा। मुझे आश्चर्य है कि वह टीम में नहीं हैं। वह अद्भुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैच जीत सकते हैं। टी20 में खिलाड़ियों का यही होना चाहिए – मैच विनर होना।”
स्मिथ ने यह भी कहा कि संजू सैमसन को ओपनर के तौर पर वापस लाना और शुभमन गिल को टीम से बाहर करना सही निर्णय था। उनका मानना है कि टीम में संतुलन बनाना सबसे जरूरी है। वह समझाते हैं,
“टीमें सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी के लिए नहीं बनाई जातीं। सही मिश्रण खोजना आवश्यक है। आजकल विकेटकीपर को अपनी अहमियत साबित करने के लिए टॉप चार में बल्लेबाजी करनी पड़ती है। उनकी मुख्य ताकत उनकी बल्लेबाजी है और दूसरी ताकत विकेटकीपिंग।”
इस विवाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम चयन पर बहस को और तेज कर दिया है, और क्रिकेट प्रेमियों के बीच पंत की जगह को लेकर चर्चा छिड़ गई है।