Sunday, January 25

“क्या मैं कमबैक कर सकता हूं या नहीं?” – ईशान किशन ने न्यूजीलैंड को धोने के बाद खोला दिल का दर्द

रायपुर/नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

This slideshow requires JavaScript.

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के हीरो रहे ईशान किशन, जिन्होंने 32 गेंदों में 76 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस तूफानी प्रदर्शन के लिए ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ईशान किशन का भावुक बयान
लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले ईशान किशन ने मैच के बाद अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा,
“मैं डॉमेस्टिक क्रिकेट में बस रन बनाने पर ध्यान दे रहा था। कभी-कभी यह खुद के लिए करना भी जरूरी होता है, ताकि आप अपने प्रदर्शन से खुद को और दूसरों को दिखा सकें कि आप भारत के लिए खेलने लायक हैं।”

ईशान ने आगे बताया,
“इसलिए मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना और रन बनाना महत्वपूर्ण था। अच्छी बात यह है कि हम ट्रॉफी जीत गए और मैं अपना कॉन्फिडेंस लेकर टीम में आया। यह मेरे लिए बेहद अच्छा दिन था।”

कमबैक को लेकर सवाल
ईशान ने अपनी वापसी को लेकर भी साफ शब्दों में बात की। उन्होंने कहा,
“मैंने खुद से एक सवाल किया – क्या मैं फिर से कर सकता हूं या नहीं? जवाब साफ था। मुझे महसूस हुआ कि मैं पूरी इनिंग्स बल्लेबाजी कर सकता हूं और कुछ बेहतरीन शॉट खेल सकता हूं। अपने सवालों के जवाब देने के लिए मुझे रनों की जरूरत थी। अगर मैं आउट भी हो जाता, तो भी मेरा मकसद सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना था।”

इस जीत और ईशान किशन की धमाकेदार पारी ने न केवल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में रखा, बल्कि उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी आत्मविश्वास का नया स्फुरण दिया है।

Leave a Reply