
वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को वैशाली जिले में अपनी समृद्धि यात्रा के तहत पहुँचे। इस दौरान उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण शामिल है।
तेज प्रताप का ड्रीम प्रोजेक्ट
वर्ष 2015 में जब तेज प्रताप यादव राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने महुआ मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पहल की थी। 2016 में इस कॉलेज को औपचारिक मंजूरी मिली थी। हालांकि, वर्ष 2021 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महुआ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास रिमोट के जरिए किया, तब तेज प्रताप उस मौके पर उपस्थित नहीं थे, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से इस प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया था।
आज, पांच साल बाद, छतवारा स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का अस्पताल लगभग तैयार है। इसके एकेडमिक भवन के कई ब्लॉक बनकर तैयार हो चुके हैं, आवासीय भवन और ओपीडी भवन भी बनकर तैयार हैं। फिलहाल मेडिकल उपकरण पूरी तरह स्थापित नहीं किए गए हैं। इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण की जिम्मेदारी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रा स्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन, पटना को सौंपी गई थी।
वैशाली में अन्य कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर बाद महुआ और बटेश्वर नाथ मंदिर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 15,194.31 करोड़ की लागत से 128 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 103 योजनाओं का उद्घाटन रिमोट के माध्यम से होगा, जबकि 25 योजनाओं का शिलान्यास मुख्य समारोह में किया जाएगा। इनमें सर्वाधिक 57 योजनाएं पंचायती राज विभाग और जिला परिषद की हैं।
बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर में पूजा
मुख्यमंत्री बटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में बने हाईटेक पंडाल में बड़ी संख्या में जनता को संबोधित करेंगे। मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद सीएम हवाई मार्ग से जंदाहा प्रखंड के लिए रवाना होंगे। जंदाहा में निर्मित हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद वे पुस्तकालय और पोखर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और यहीं से सभा स्थल पर 15,194.31 करोड़ की लागत से कुल 128 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।