
हाजीपुर/वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के पहले चरण के अंतिम दिन शनिवार को वैशाली जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को कई विकास तोहफे दिए और विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने महुआ में नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और बाबा बटेश्वर नाथ धाम के सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा की। लगभग तीन घंटे के प्रवास के दौरान सीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की और जनसभा के माध्यम से आम जनता से संवाद भी किया। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और महुआ में दो विशेष हेलीपैड बनाए गए थे।
समृद्धि यात्रा के दौरान एक स्टॉल पर बच्चियों ने नीतीश कुमार को कराटे की प्रैक्टिस दिखाई, जिस पर सीएम और उपस्थित मंत्री मुस्कुराते हुए उनका हौसला बढ़ाते नजर आए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हुई यात्रा में पूरे जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और सुरक्षा कड़ी की गई थी।