Saturday, January 24

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- ये कैसे सनातनी हैं?

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ: प्रयागराज माघ मेला के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उनके अनुयायियों के बीच हुए विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल यादव ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा है और सवाल उठाया है कि सनातन और धर्म के नाम पर भाजपा कैसे बोल सकती है।

 

शिवपाल यादव ने कहा, “प्रयागराज में संतों के माध्यम से ही असली मेला और स्नान शुरू हुआ। अगर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जैसे धर्म गुरुओं का अपमान किया जाए और उन्हें स्नान करने से रोका जाए, तो ये भाजपा के लोग कैसे सनातनी हैं? ये किस तरह की धर्म की बात करते हैं।”

 

शिवपाल यादव ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में उचित माफी दी जाए और भाजपा पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया। उनका यह बयान राजनीतिक चर्चाओं में तेज़ी से फैल रहा है और इसे यूपी चुनाव 2027 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

वहीं, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का विरोध लगातार जारी है। उन्होंने बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान भी संगम स्नान नहीं किया और प्रशासन से माफी की मांग पर अड़े रहे। इस विवाद के थमने के कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं।

 

Leave a Reply