
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाली और रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां सड़क पर दौड़ रही एक Hyundai कार के नीचे एक युवक का शव फंस गया, जो करीब 8 किलोमीटर तक घिसटता रहा। इस भयावह मंजर को देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। पीछे चल रहे वाहन चालक ने जब कार सवार को इशारा कर रोका और नीचे झांककर देखा गया, तो सभी सन्न रह गए।
लालपुल क्षेत्र में हुआ खुलासा
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल इलाके का है। कार रुकते ही वहां भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के नीचे फंसे शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू की।
दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कार चालक
पुलिस के अनुसार, मंडी समिति निवासी परवेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार शाम गांव असरासी स्थित अपनी खाद-बीज की दुकान बंद कर बारिश के बीच कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात स्थान पर एक युवक का शव कार के नीचे आकर फंस गया, लेकिन चालक को इसका आभास तक नहीं हुआ। शव कार के साथ घिसटता हुआ करीब 8 किलोमीटर दूर लालपुल तक पहुंच गया।
जेब से मिला आधार कार्ड, हुई पहचान
पुलिस ने शव की तलाशी के दौरान उसकी जेब से आधार कार्ड बरामद किया, जिससे मृतक की पहचान घलेंद्र पुत्र चुन्नीलाल, निवासी रायपुर बुजुर्ग, थाना बिल्सी, बदायूं के रूप में हुई।
रहस्य बरकरार, पुलिस जांच में जुटी
सदर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि जिस कार के नीचे शव फंसा मिला, उस पर न तो कोई स्पष्ट डेंट है और न ही खून के निशान। ऐसे में यह अभी साफ नहीं हो सका है कि युवक की मौत इसी कार से हुई या किसी अन्य वाहन से। पुलिस कार मालिक से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
फिलहाल, यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।