Friday, January 23

बस 5 साल में पूरी मानवता से स्मार्ट होगा AI, एलन मस्क ने दावोस में की भविष्यवाणियाँ

 

This slideshow requires JavaScript.

वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम, दावोस 2026 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला व स्टारलिंक जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने तकनीक और भविष्य को लेकर कई अहम बातें कही। मस्क ने दावा किया कि अगले पांच साल यानी 2031 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सामूहिक रूप से पूरी मानवता से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा।

मस्क ने कहा, “इस साल या निश्चित रूप से अगले साल तक हमारे पास ऐसा AI होगा, जो इंसानों की तुलना में अधिक बुद्धिमान होगा।” उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब वे AI को लेकर सकारात्मक नजरिया दिखा रहे हैं; मस्क पहले भी इस तकनीक के संभावित लाभ और जोखिमों पर अपनी राय दे चुके हैं।

 

एलियंस पर मस्क का नजरिया
एलियंस और अंतरिक्ष जीवन को लेकर दुनियाभर में लंबे समय से चर्चा होती रही है। दावोस में मस्क ने कहा कि 9,000 से अधिक सैटेलाइटों के बावजूद अब तक किसी एलियन स्पेसशिप के कारण हमारी दिशा में बदलाव नहीं आया। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि जीवन बहुत दुर्लभ है और संभव है कि हम अकेले ही इस ब्रह्मांड में मौजूद हों।

 

इंसानों जैसे रोबोट बदलेंगे जिंदगी
ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी हजारों की संख्या में रोबोट निर्माण में लगी है। ये रोबोट इंसानी जीवन को पूरी तरह बदल देंगे और बड़े पैमाने पर इंसानों के काम करेंगे। मस्क ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी कंपनी का ऑप्टिमस रोबोट अभी पूरी तरह सक्षम नहीं है, जबकि चीन की यूनिट्री कंपनी ह्यूमनॉइड रोबोट्स बेचने में काफी आगे है।

 

फ्री AI और रोबोटिक् से आएगा आर्थिक बूम
मस्क ने कहा कि अगर AI और रोबोटिक्‍स सबके लिए उपलब्ध होंगे, तो यह अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बूम लाएगा। उनका अनुमान है कि रोबोटों की संख्या आने वाले वर्षों में अरबों तक पहुंच जाएगी, जो इंसानों से भी अधिक होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि ऑप्टिमस रोबोट अगले साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

मस्क की भविष्यवाणियों का सार

  • अगले 5 साल में AI पूरी मानवता से स्मार्ट होगा।
  • जीवन ब्रह्मांड में दुर्लभ है; संभव है कि हम अकेले हों।
  • रोबोट्स इंसानों का जीवन बदल देंगे और बड़े पैमाने पर काम करेंगे।
  • फ्री AI और रोबोटिक्‍स से वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़ा बूम आएगा।

 

Leave a Reply