Friday, January 23

मुख्यमंत्री सेहत योजना: पंजाब के 65 लाख परिवारों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज का लाभ

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पंजाब सरकार ने राज्यवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का बड़ा तोहफा दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को मोहाली में ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ का शुभारंभ किया।

 

इस योजना के तहत पंजाब के 65 लाख परिवारों को बिना किसी शर्त और भेदभाव के 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। योजना में सरकारी और निजी अस्पतालों दोनों में इलाज की सुविधा शामिल है।

 

योजना की खासियत

 

किसी भी गंभीर या महंगी बीमारी का इलाज योजना में शामिल, जैसे:

किडनी (डायलिसिस और ट्रांसप्लांट), दिल की बीमारियां, कैंसर, घुटने बदलवाना, जच्चा-बच्चा देखभाल आदि।

सभी धर्म, जाति और आर्थिक वर्ग के लोग योजना का लाभ उठा सकेंगे।

केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।

योजना का लाभ तुरंत शुरू: रजिस्ट्रेशन करवाने वालों का कवरेज आज से लागू।

 

केजरीवाल का संदेश

 

कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्य पार्टियां छुट्टियां मनाती हैं, जबकि आप की सरकार जनता के लिए हेल्थ कार्ड बना रही है।

 

केजरीवाल ने बताया कि पिछले चार साल में 1000 मोहल्ला क्लीनिक और 500 पिंड क्लीनिक बनाए गए हैं। अब सरकारी अस्पतालों में 1100 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती हो चुकी है और सभी आवश्यक मशीनें और दवाइयां उपलब्ध हैं।

 

सीएम मान का आश्वासन

 

भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब किसी को महंगे इलाज के डर से इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। मरीज बस अस्पताल पहुंचे, बाकी की सारी जिम्मेदारी और खर्चा सरकार उठाएगी। उन्होंने बताया कि यह योजना कोई चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि वास्तविक स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी है।

 

Leave a Reply