Friday, January 23

PFC बॉण्ड: FD से बेहतर रिटर्न, बीच में बेचकर भी निकाल सकते हैं पैसा

नई दिल्ली: सुरक्षित और फायदेमंद निवेश की तलाश में निवेशक अब पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन (PFC) के जीरो कूपन बॉण्ड (ZCB) की ओर रुख कर सकते हैं। इन बॉण्ड में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी है।

This slideshow requires JavaScript.

क्या हैं PFC के बॉण्ड की खास बातें?

  • बॉण्ड की अवधि 10 साल और 1 महीने है।
  • इनकी कीमत आम निवेशकों के लिए 50,780 रुपये है। 10 साल और 1 महीने बाद निवेशक को 1 लाख रुपये प्राप्त होंगे।
  • सालाना मुनाफा लगभग 6.95% है, टैक्स कटने के बाद रिटर्न करीब 6.04% रहता है।
  • बड़े निवेशकों (10 लाख रुपये से अधिक) के लिए बॉण्ड कीमत 51,263 रुपये होगी और टैक्स कटने के बाद रिटर्न करीब 5.96% मिलेगा।
  • ये बॉण्ड स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे, यानी जरूरत पड़ने पर निवेशक इन्हें बीच में बेचकर भी पैसा निकाल सकते हैं।

एफडी के मुकाबले बेहतर रिटर्न
विशेषज्ञों के अनुसार, PFC बॉण्ड बैंक एफडी की तुलना में बेहतर रिटर्न देते हैं। उदाहरण के लिए, एसबीआई (SBI) की 10 साल की एफडी पर 6.05% ब्याज मिलता है। लेकिन ऊंचे टैक्स स्लैब वाले निवेशकों के लिए टैक्स कटने के बाद यह सिर्फ 4.24% रह जाता है। वहीं, टैक्स-फ्री बॉण्ड पर मुनाफा 5.1% से 5.15% के बीच है।

सिनर्जी कैपिटल के एमडी विक्रम दलाल का मानना है कि अगर अगले 12-18 महीनों में ब्याज दरें 0.25% से 0.50% तक गिरती हैं, तो PFC बॉण्ड की वैल्यू बढ़ सकती है, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ होने की संभावना है।

निष्कर्ष:
जो निवेशक सुरक्षित, लंबी अवधि और आकर्षक रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए PFC जीरो कूपन बॉण्ड बाजार में सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकता है।

 

Leave a Reply