Friday, January 23

‘देसी घी’ अब मारवाड़ की भी सेहत बिगाड़ रहा, कुड़ी भगतासनी में फैक्ट्री में बन रहा था नकली घी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

जोधपुर। राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में देसी घी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी इलाके में एक नकली घी बनाने और पैक करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में नामी कंपनियों के लेबल लगे 120 टीन नकली घी, पैकिंग सामग्री और मशीनें जब्त की गईं। कुल माल की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है।

 

दो गोदामों पर संयुक्त दबिश:

पुलिस ने दोनों गोदामों में दबिश देते हुए नकली घी उत्पादन का पूरा नेटवर्क पकड़ा। सरस, सीर, डेयरी बेस्ट, प्राइड, मधुसूदन, कृष्णा और मिल्क फूड जैसी कंपनियों के लेबल का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था।

 

अवैध मादक पदार्थ भी बरामद:

कार्रवाई के दौरान एक किलो अफीम का दूध और नकली घी की ढुलाई में प्रयुक्त टाटा मैजिक गाड़ी भी जब्त की गई। पुलिस का मानना है कि खाद्य पदार्थों के अवैध कारोबार के साथ मादक पदार्थों की तस्करी भी हो रही थी।

 

तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी:

इस मामले में मोहनलाल (40), कैलाश चांडक (46) और रविराज (32) को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस पूरे नेटवर्क की तह तक जांच कर रही है।

 

मंडी व्यापारी भी राडार पर:

प्रारंभिक पूछताछ में मंडी से जुड़े कई व्यापारियों के नाम सामने आए हैं, जो नकली घी की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का संदेह है। इसके साथ ही अफीम तस्करी से जुड़े कुछ कुख्यात अपराधियों के नाम भी जांच में आए हैं।

 

पुलिस का कहना है कि अब सभी कड़ियों को जोड़कर फैसले और बड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि मारवाड़ में नकली और हानिकारक घी के कारोबार को पूरी तरह रोका जा सके।

Leave a Reply