
खरगोन (मध्य प्रदेश): खरगोन जिले के माकड़खेड़ा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय छात्रा रेशमा की पंखे का स्विच बंद करते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय उसे बचाने आई दादी भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं।
जानकारी के अनुसार, रेशमा स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। घर में पंखे का स्विच बंद करते समय जैसे ही उसने स्विच बोर्ड को छुआ, उसे तेज करंट लगा। तड़पती रेशमा को देखने पर उसकी दादी तुरंत मदद के लिए आगे बढ़ीं, लेकिन उन्हें भी झटका लगा और सिर में गंभीर चोट आई।
पड़ोसियों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद की और रेशमा को कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दादी का उपचार भी वहीं जारी है और चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कर मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण स्विच या वायरिंग में तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।
हादसे ने पूरे गांव में शोक और स्तब्धता फैला दी है।