Friday, January 23

‘बॉर्डर 2’ का फर्स्ट शो: देशभक्ति और जोश, लेकिन फैंस ढूंढ रहे ‘पुराने बॉर्डर’ वाली बात

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल्स में हैं। फैंस ने पहले दिन, पहले शो के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ लगाई और सोशल मीडिया पर शुरुआती रिएक्शन्स सामने आए।

 

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। रिलीज से पहले फिल्म के गाने लोगों के बीच जोश और उत्साह भरने का काम कर चुके थे।

 

शुरुआती रिएक्शन्स:

 

कई दर्शकों ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म में देशभक्ति और शक्ति को दर्शाया गया है, लेकिन प्रस्तुति पूरी तरह प्रभावशाली नहीं रही।

कुछ वॉर सीन प्रभावशाली लगे, लेकिन इमोशनल पार्ट कई बार बनावटी दिखाई दिया।

एक यूजर ने कहा, “देशभक्ति के नाम पर फिल्म बनाई गई है, लेकिन वो वाली बात नहीं मिली जो ‘बॉर्डर’ में थी।”

वहीं, कई लोगों ने फिल्म को राष्ट्रवादी और झकझोर देने वाला अनुभव बताया। कुछ ने कहा कि फिल्म खासकर गणतंत्र दिवस के आसपास बड़े पर्दे पर देखने के लिए बनाई गई है।

 

फिल्म की पृष्ठभूमि:

‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से बनाया है। फिल्म का उद्देश्य दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगाना और बड़े पर्दे पर युद्ध के जज़्बे को दिखाना है।

 

फैंस की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया की हलचल से स्पष्ट है कि ‘बॉर्डर 2’ ने देशभक्ति और जोश के साथ दर्शकों को बांधने में सफलता हासिल की है, हालांकि पुराने ‘बॉर्डर’ के अनुभव की यादें लोगों को अभी भी ढूंढती नजर आ रही हैं।

 

Leave a Reply