
नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम (MCD) में नए कमिश्नर की नियुक्ति कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने 1994 बैच के IAS अधिकारी संजीव खैरवार को MCD कमिश्नर नियुक्त किया है। वे 1992 बैच के IAS अधिकारी अश्विनी कुमार की जगह ले रहे हैं, जिनका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर कर दिया गया है।
स्टेडियम कुत्ता विवाद का अतीत
संजीव खैरवार चार साल पहले चर्चा में आए थे, जब उन पर अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में घुमाने के लिए पूरा स्टेडियम खाली कराने का आरोप लगा था। उस समय खैरवार दिल्ली में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (राजस्व) के पद पर थे। विवाद के बाद उन्हें लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया था।
MCD कमिश्नर के रूप में जिम्मेदारियां
खैरवार ऐसे समय MCD का पदभार संभाल रहे हैं, जब नगर निगम इस महीने के अंत में बजट पेश करने की तैयारी कर रहा है। MCD कमिश्नर की भूमिका में वे नगर निगम के रोज़मर्रा के कामों की निगरानी, नीतियों के क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों के बीच तालमेल बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे।
व्यक्तिगत जीवन और पत्नी का विवाद
खैरवार AGMUT कैडर के अधिकारी हैं। उनकी पत्नी रिंकू दुग्ग्गा, जो 1994 बैच की IAS अधिकारी थीं, को स्टेडियम विवाद के एक साल बाद सेवा निवृत्त कर दिया गया था। आरोप यह भी लगे थे कि दोनों एथलीट्स से समय पूर्व स्टेडियम खाली कराने के लिए कहते थे, ताकि खैरवार का कुत्ता वहां घुमाया जा सके।
सरकार का आदेश
उस समय दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार थी। स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे एथलीट्स और कोचों ने दावा किया कि उन्हें शाम 7 बजे से पहले अपना काम खत्म करना पड़ता था। इस विवाद के बाद AAP सरकार ने दिल्ली के सभी स्टेडियमों को खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश जारी किया।