
नई दिल्ली, 22 जनवरी: वॉट्सऐप पर एक नया साइबर स्कैम सामने आया है। इसमें लोगों को मैसेज आ रहे हैं कि उनके बच्चे की APAAR ID बन गई है और इसे सक्रिय करने के लिए आधार नंबर के जरिए e-KYC पूरा करने को कहा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह फ्रॉड का स्पष्ट मामला है और लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।
क्या है यह स्कैम?
रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोगों को वॉट्सऐप पर मैसेज आया है, जिसमें लिखा था:
“आपकी APAAR ID: 888290852952 सफलतापूर्वक जेनरेट हो गई है। अब यह DigiLocker अकाउंट के Issued Documents सेक्शन में उपलब्ध है। ONE NATION, ONE STUDENT ID के फायदे पाने के लिए आधार डिटेल्स के साथ e-KYC पूरा करें।”
इस तरह के मैसेज रियल लगते हैं, इसलिए कई लोग गलती से लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
खतरे की घंटी: e-KYC और आधार डिटेल मांगना
विशेषज्ञों का कहना है कि अनजान नंबर से आने वाले ऐसे मैसेजों में अगर आधार और e-KYC मांगे जा रहे हों, तो सावधानी बरतना जरूरी है। ऐसा लिंक क्लिक करने से बैंक अकाउंट और वित्तीय जानकारी को नुकसान पहुंच सकता है।
नहीं बनवाई APAAR ID, फिर भी आया मैसेज
कई माता-पिता ने कहा कि उन्होंने या उनके बच्चों ने APAAR ID के लिए आवेदन नहीं किया, फिर भी उन्हें यह मैसेज मिला। ऐसे में लोग भ्रमित हो सकते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
ऐसे रहें अलर्ट
अनजान नंबर से आए सरकारी जैसी भाषा वाले मैसेज पर भरोसा न करें।
अगर किसी मैसेज में आधार या e-KYC मांगी जा रही हो, तो सतर्क हो जाएं।
लिंक पर क्लिक करने से बचें।
मैसेज की पड़ताल करें और जरूरत पड़ने पर स्कूल या DigiLocker ऐप से सत्यापन करें।
APAAR ID क्या है?
APAAR का पूरा नाम है Automated Permanent Academic Account Registry। यह डिजिटल आईडी छात्रों को उनके सभी अकादमिक रिकॉर्ड्स डिजिटाइज्ड और DigiLocker में सुरक्षित रखने के लिए दी जाती है।
मैसेज की सत्यता कैसे जांचें
अगर आपने APAAR ID के लिए आवेदन किया है, तो हमेशा DigiLocker ऐप पर जाकर रिकॉर्ड चेक करें। स्कूल से भी संपर्क कर सकते हैं। अगर वहां रिकॉर्ड नहीं है, तो किसी भी वॉट्सऐप लिंक पर क्लिक न करें।